हलवासिया विद्या विहार में बाल प्रतिभाओं ने सुनाए महापुरुषों के प्रसंग
हलवासिया विद्या विहार के प्राथमिक विभाग में प्रेरणादायक शिक्षाओं से ओत-प्रोत प्रेरक प्रसंग प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कक्षा तीसरी से 5वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदा के चरणों में पुष्पार्पण से की गई।
प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यार्थियों ने महापुरुषों, संतों, महान विभूतियों तथा ऐतिहासिक घटनाओं एवं जीवन मूल्यों से संबंधित प्रेरक प्रसंगों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
बच्चों ने स्वामी विवेकानंद, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, महाराणा प्रताप, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई सहित अनेक प्रेरक चरित्रों के जीवन से जुड़ी कथाओं के माध्यम से जीवन मूल्यों की सीख दी। निर्णायक मंडल की भूमिका आचार्य दानवीर राणा और आचार्या आशा शर्मा ने निभाई। मंच का सफल संचालन आचार्या अनु कमारी द्वारा किया गया। परिणाम इस प्रकार रहे- कक्षा तृतीय से भव्यम ने प्रथम, सृष्टि ने द्वितीय और निर्भय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चतुर्थ से रीद्धि ने प्रथम, सुलक्षणा ने द्वितीय और पूर्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा पंचम से दैविक ने प्रथम, वंशिका ने द्वितीय और काव्यांजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेता छात्र- छात्राओं को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत ने कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों के व्यक्तित्व को संवारने का एक सशक्त माध्यम है। प्राचार्य विमलेश आर्य और प्राथमिक विभाग प्रमुख वीणापाणि महता ने भी अपने विचार रखे।