मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुख्यमंत्री आज करेंगे हिसार-जयपुर फ्लाइट का शुभारंभ

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार को हिसार-जयपुर फ्लाइट का शुभारंभ करेंगे। वे हरियाणा निवास चंडीगढ़ से सांय साढ़े पांच बजे वर्चुअल माध्यम से विमान को हरी झंडी दिखाएंगे। महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट परिसर में कार्यक्रम को लेकर ऑनलाइन व्यवस्थाएं की जा...
Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार को हिसार-जयपुर फ्लाइट का शुभारंभ करेंगे। वे हरियाणा निवास चंडीगढ़ से सांय साढ़े पांच बजे वर्चुअल माध्यम से विमान को हरी झंडी दिखाएंगे। महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट परिसर में कार्यक्रम को लेकर ऑनलाइन व्यवस्थाएं की जा रही हैं। बृहस्पतिवार को एडीसी सी जयाश्रद्धा ने अतिरिक्त जिला नगरायुक्त के साथ एयरपोर्ट परिसर का दौरा कर कार्यक्रम के लिए तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि हिसार से जयपुर रूट पर हवाई सेवा का समय शाम 5 बजकर 35 मिनट तय किया गया है। हिसार से जयपुर फ्लाइट के लिए 1957 रुपए का किराया रखा गया है। लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने में 1 घंटा 5 मिनट का समय लगेगा।

Advertisement
Advertisement
Show comments