मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उद्योगपतियों संग की बैठक, ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस’ पर जोर

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार देर शाम यहां उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर हरियाणा को औद्योगिक हब बनाने के लिए रोडमैप पर चर्चा की। बैठक में निवेश के अनुकूल माहौल, आधारभूत ढांचे का विस्तार, तकनीकी नवाचार...
Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार देर शाम यहां उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर हरियाणा को औद्योगिक हब बनाने के लिए रोडमैप पर चर्चा की। बैठक में निवेश के अनुकूल माहौल, आधारभूत ढांचे का विस्तार, तकनीकी नवाचार और कौशल प्रशिक्षण को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव सामने आए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस’ को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं, जिनमें त्वरित अनुमति, पारदर्शी प्रक्रियाएं और निवेशकों को एक ही मंच पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना शामिल है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उद्योग जगत के सुझावों पर प्राथमिकता से अमल किया जाएगा, जिससे न केवल निवेश में इजाफा होगा बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

Advertisement

बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हर नागरिक की जिम्मेदारी है और अधिक से अधिक पौधे लगाकर हम आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण सुनिश्चित कर सकते हैं।

इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने जनता से औद्योगिक विकास और पर्यावरण संरक्षण, दोनों में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

Advertisement