मुख्यमंत्री नायब सैनी का रोहतक दौरा आज, शहर में ड्रोन उड़ाने पर लगी पाबंदी
रोहतक, 30 जनवरी (निस) मुख्यमंत्री नायब सैनी के शहर में आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। उपायुक्त ने सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए विशेष निर्देश जारी किये हैं। शुक्रवार को सीएम जाट कॉलेज...
रोहतक, 30 जनवरी (निस)
मुख्यमंत्री नायब सैनी के शहर में आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। उपायुक्त ने सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए विशेष निर्देश जारी किये हैं। शुक्रवार को सीएम जाट कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके लिए उपायुक्त ने मुख्यमंत्री कार्यक्रम से जुड़े स्थलों पर 31 जनवरी को मानवरहित एरियल व्हीकल जैसे ड्रोन, ग्लाइडर, रिमोट नियंत्रित एयरक्राफ्ट, फ्लाइंग कैमरा, हेलीकॉम इत्यादि के प्रयोग पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है। आदेशों के उल्लंघन पर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी नियुक्त करने के आदेश भी जारी किए हैं। इन आदेशों के तहत लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता विश्वनाथ को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा सिटी पुलिस उपाधीक्षक गुलाब सिंह को पुलिस अधिकारी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के उपमंडल अभियंता राजेश सोनी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा सिविल लाइन पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी एवं यमुना जल सेवाएं के उपमंडल अधिकारी जगदीप दलाल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा पीजीआईएमएस पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ महिला पुलिस सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा तथा पुलिस बल के प्रभारी निरंतर डयूटी मजिस्ट्रेट के संपर्क में रहेंगे।

