मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने नशा मुक्ति केंद्र का किया दौरा
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी ने बृहस्पतिवार को समाज कल्याण से जुड़े 4 महत्वपूर्ण केंद्रों का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य इन केंद्रों के कामकाज का निरीक्षण करना और जरूरतमंद लोगों को...
Advertisement
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी ने बृहस्पतिवार को समाज कल्याण से जुड़े 4 महत्वपूर्ण केंद्रों का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य इन केंद्रों के कामकाज का निरीक्षण करना और जरूरतमंद लोगों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेना था। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बातचीत की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सीजेएम नीलम कुमारी ने सबसे पहले नारनौल के सिविल अस्पताल में स्थित नशा मुक्ति केंद्र का दौरा किया। फिर श्री माधव कल्याण समाज ट्रस्ट में स्थित नशा मुक्ति केंद्र का भी दौरा किया, जहां उन्होंने और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए सुझाव दिए। इसके बाद सीजेएम ने सेफ हाउस का निरीक्षण किया। अंत में उन्होंने सीनियर सिटीजन होम का भी दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि इन केंद्रों में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को उचित देखभाल, पौष्टिक भोजन और चिकित्सा सेवाएं मिलें।
Advertisement
Advertisement