चीफ इंजीनियर ने लिया बाढ़ राहत कार्यों का जायजा
जनस्वास्थ्य विभाग के चीफ इंजीनियर जसवंत सिंह ने बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा के लिए भिवानी, बवानीखेड़ा और चरखी दादरी का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी लगन और ईमानदारी से काम करने के निर्देश दिए, ताकि अत्यधिक बारिश से उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों का सामना किया जा सके और किसी भी तरह की जन-धन की हानि को रोका जा सके। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है और हमारी जान की सुरक्षा के लिए स्वच्छ पर्यावरण बेहद जरूरी है। इसके लिए उन्होंने ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का आह्वान किया। इसी कड़ी में उन्होंने खुद एक पौधा लगाया और इसे अपनी मां के नाम समर्पित किया। चीफ इंजीनियर ने कहा कि जहां भी आवश्यकता हो वहां तत्काल प्रभाव से पंप सेट और पाइपलाइन लगाई जाए ताकि जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी तुरंत निकाला जा सके। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि मुख्यालय और सरकार की ओर से संसाधनों और बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।