बिजली निगम के चीफ इंजीनियर ने एसडीओ को लगाई फटकार, किया चार्जशीट
दो दिन में कार्रवाई का आश्वासन देकर व्यापारियों को किया शांत
बिजली निगम के चीफ इंजीनियर राजेंद्र सभरवाल ने रविवार को हांसी के रेस्ट हाउस में व्यापारियों और फैक्ट्री संचालकों की समस्याएं सुनीं। बैठक में धर्म सेना के अध्यक्ष कृष्ण चेयरमैन अनीपुरा, व्यापारी नेता प्रवीन तायल, सीएम विंडो सदस्य नवीन ठाकुर सहित कई व्यापारी मौजूद रहे। व्यापारियों ने बताया कि शहर में बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है।
लगातार घंटों की कटौती हो रही है और एसडीओ सिटी प्रमोद कुमार उपभोक्ताओं के फोन नहीं उठाते। व्यापारियों ने कहा कि एसडीओ का रवैया अहंकारपूर्ण है और पूरा शहर उनसे परेशान है। व्यापारी प्रवीन तायल ने कहा कि ‘एसडीओ खुद को राजा समझते हैं। हम लाखों रुपये बिजली किराया देते हैं, फिर भी हमें सही सेवा नहीं मिलती।’
शिकायतों की बाढ़ देख चीफ इंजीनियर सभरवाल ने सख्त तेवर अपनाए और मौके पर ही एसडीओ प्रमोद कुमार को चार्जशीट करने के आदेश दिए। उन्होंने एक्सईएन सुरेंद्र को निर्देश दिया कि दो दिन के भीतर रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजी जाए। चीफ ने कहा कि जब वे हिसार में एसई थे तब भी प्रमोद कुमार के खिलाफ शिकायतें आई थीं।
चीफ इंजीनियर ने कहा कि उपभोक्ताओं के साथ ऐसा व्यवहार कहीं स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने हांसी के उद्योगपतियों और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया, जिसकी निगरानी स्वयं करेंगे। सभरवाल ने कहा कि हांसी में इंडस्ट्री से जुड़ी सबसे ज्यादा बिजली समस्याएं हैं, जिनका जल्द समाधान किया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी ट्रांसफार्मर या उपकरणों की आवश्यकता है, वहां तुरंत व्यवस्था की जाए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अब शहर में बिजली से संबंधित शिकायतों का तुरंत समाधान होगा और लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चीफ इंजीनियर ने कहा कि वह 15 दिन बाद फिर हांसी आएंगे और दिए गए निर्देशों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
