ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अवैध गर्भपात दवा बेचते केमिस्ट पकड़ा, मामला दर्ज

झज्जर, 14 मई (हप्र)जिले के छुछकववास कस्बे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध गर्भपात दवा बेचते हुए एक केमिस्ट को पकड़ा है। इस मामले में मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सिविल सर्जन को गुप्त...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement
झज्जर, 14 मई (हप्र)जिले के छुछकववास कस्बे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध गर्भपात दवा बेचते हुए एक केमिस्ट को पकड़ा है। इस मामले में मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

सिविल सर्जन को गुप्त सूचना मिली थी कि छुछकववास के निर्मला मेडिकल हाल में अवैध रूप से गर्भपात की दवाई बेची जा रही है। 13 मई को टीम गठित कर जांच की गई, जिसमें डॉ. उरेंद्र सिंह, डॉ. संदीप कुमार और ड्रग कंट्रोल अधिकारी प्रतिभा शामिल थे। टीम ने एक मिथ्या ग्राहक भेजकर 1600 रुपये में गर्भपात की दवाई खरीदी। जैसे ही दवा मिली, टीम ने आरोपी प्रदीप से दो हजार रुपये रिकवर किए और पूछताछ की।

Advertisement

पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि उसके पास दवा का कोई बिल नहीं था और इसे अवैध रूप से नीरज नामक व्यक्ति से सप्लाई किया जाता था। टीम ने मौके पर ही मेडिकल स्टोर को सील कर दिया और प्रदीप को पुलिस के हवाले कर दिया। इसके अलावा, पीसीपीएनडीटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

 

Advertisement