Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पार्टटाइम जॉब के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर ठगे 16 लाख, काबू

साइबर थाना पुलिस ने कंपनी मेंटेंस मैनेजर को पार्टटाइम जॉब के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर ठगी के मामले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान यूपी के जिला लखनऊ के गोपालगंज चिकमेडी निवासी मोहम्मद...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
साइबर थाना पुलिस ने कंपनी मेंटेंस मैनेजर को पार्टटाइम जॉब के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर ठगी के मामले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान यूपी के जिला लखनऊ के गोपालगंज चिकमेडी निवासी मोहम्मद तौसिब के रूप में हुई हैं। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं।

रेवाड़ी में साइबर ठगी का आरोपी पुलिस गिरफ्त में। -हप्र

जांचकर्ता ने बताया कि गत वर्ष 29 अक्तूबर को ओमैक्स सिटी सोनीपत हालआबाद अवलोन रंगोली धारूहेड़ा निवासी निशांत उपाध्याय ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह धारूहेड़ा स्थित पीएमआई कम्पनी में मेंटेंस मैनेजर हैं। उसके पास व्हाट्स पर एक पार्ट टाइम जॉब का मैसेज आया था। इसमें एक टेलीग्राम लिंक दिया गया था।

Advertisement

उन्होंने ऑनलाइन लिंक पर अकाउंट बनाने पर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। इसके बाद वह चंगुल में फंसता चला गया। जो कई ट्रांजेक्शन के जरिए उसने करीब 15 लाख 98 हजार 196 रुपये उनके अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त दो आरोपी यूपी के जिला बुलंदशहर के गांव नारमोहम्मदपुर निवासी गौरव उर्फ गोलू व गौरव उर्फ सिट्टू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

आरोपी गौरव उर्फ गोलू के खाते में 4.87 लाख रुपये गए थे। गौरव उर्फ गोलू ने गौरव उर्फ सिट्टू के कहने पर अपना खाता कमीशन के आधार पर साइबर ठगों को उपलब्ध करवाया था। जो इस मामले में पुलिस ने सोमवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी यूपी के जिला लखनऊ के गोपालगंज चिकमेडी निवासी मोहम्मद तौसिब को भी गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी मोहम्मद तौसिब के बैंक खाते में ठगी की 49 हजार रुपये की रकम ट्रांसफर हुई थी। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

Advertisement
×