मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चौटाला के ग्रामीणों ने प्रदेश के ‘मुखिया’ से मांगा मुलाकात का समय

देश में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री बनाने का रुतबा रखते गांव चौटाला के लोग प्रदेश के मौजूदा मुखिया से मिलने को उत्सुक हैं। सियासी गांव चौटाला की टूटी-फूटी सड़कों व अन्य जनसमस्याओं से परेशान आम ग्रामीण और दुकानदार काफी परेशान हैं,...
Advertisement

देश में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री बनाने का रुतबा रखते गांव चौटाला के लोग प्रदेश के मौजूदा मुखिया से मिलने को उत्सुक हैं। सियासी गांव चौटाला की टूटी-फूटी सड़कों व अन्य जनसमस्याओं से परेशान आम ग्रामीण और दुकानदार काफी परेशान हैं, इसी को लेकर उन्होंने एसडीएम को ई-मेल द्वारा पत्र भेजते हुए 24 अगस्त को डबवाली में आयोजित यूथ मैराथन के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलने का समय मांगा है।

मुख्यमंत्री से मुलाकात हेतु गठित पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में किसान नेता राकेश फगोड़िया, रोहित छिंपा, दयाराम उलाणिया, रामेश्वर सुथार व संदीप स्वामी शामिल हैं, जिसकी सूची ई-मेल में भेजी गयी है। ग्रामीणों का कहना है कि वे मुख्यमंत्री को जमीनी हालात से अवगत कराकर समस्याओं के समाधान की मांग करेंगे। किसान नेता राकेश फगोड़िया ने बताया कि ग्रामीणों के धरना-प्रदर्शन के बाद अधिकारियों ने सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। जनस्वास्थ्य विभाग ने ठीक-ठाक सड़कों को खोदकर महीनों से अधूरा छोड़ रखा है, जिससे चौटाला व आसपास के लोग परेशान हैं।

Advertisement

Advertisement