Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चौटाला की लोकप्रियता से घबराये विरोधी, जनता ने भी दिखाया आईना : सुनैना चौटाला

इनेलो की राष्ट्रीय महिला प्रभारी सुनैना चौटाला ने कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा और हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबू-बेटा, कांडा और भाजपा, इनेलो अध्यक्ष अभय चौटाला की लोकप्रियता और ईमानदारी से घबरा गए हैं। रानिया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक में पत्रकार वार्ता को संबोधित करतीं इनेलो नेता सुनैना चौटाला।-हप्र
Advertisement

इनेलो की राष्ट्रीय महिला प्रभारी सुनैना चौटाला ने कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा और हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबू-बेटा, कांडा और भाजपा, इनेलो अध्यक्ष अभय चौटाला की लोकप्रियता और ईमानदारी से घबरा गए हैं। रानिया की जनता ने उन्हें आईना दिखा दिया है।

सुनैना पर्यटक केंद्र में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के समय जब अभय चौटाला ने इस्तीफा दिया था, तब मंच से पूर्व सीएम हुड्डा ने स्वयं कांडा को मित्र बताया था। आज वही मित्रता निभाई जा रही है और भाजपा-कांग्रेस मिलकर षड्यंत्र कर रही हैं। ईडी के डर से हुड्डा ने भाजपा के सामने कांग्रेस को सरेंडर कर दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होते ही उनका बंगला खाली करवाया गया, लेकिन हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष की कोठी अब भी हुड्डा के कब्जे में है। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस भाजपा की ‘बी टीम’ बन चुकी है। सुनैना ने बढ़ते अपराधों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि केवल जींद में एक माह में 17 हत्याएं हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री जमीन की बजाय हवा में घूमते हैं, इसलिए उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

Advertisement

सीईटी परीक्षा में महिला परीक्षार्थियों से चुन्नी, मंगलसूत्र और चूड़ियां उतरवाने की घटना पर उन्होंने भाजपा नेताओं की मानसिकता को दोषी ठहराया।

इस मौके पर तनुजा कश्यप, बलवंत मायना, डॉ. नफे सिंह लाहली, कृष्ण कौशिक सहित कई नेता मौजूद रहे।

Advertisement
×