जीएसटी स्लैब में बदलाव से भारत की अर्थव्यवस्था होगी सुदृढ़ : प्रेम शुक्ला
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी स्लैब में बदलाव को लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा कि इससे हर वर्ग को फायदा होगा और प्रधानमंत्री मोदी ने दीपावली से पहले ही लोगों को यह एक बहुत बड़ा तोहफा दिया है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इस फैसले से भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ेगी और सुदृढ़ भी होगी। आज देश आत्मनिर्भरता की और आगे बढ़ रहा है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय हर चीज पर सबसे ज्यादा टैक्स वसूला जाता था, लेकिन भाजपा ने जीएसटी स्लैब में संशोधन कर लोगों को महंगाई से राहत दी है।
खाने पीने की चीजे व घरेलू सामान सहित अन्य दिनचर्या में इस्तेमाल होने वाली जरूरत की वस्तुओं के मूल्य कम होने से लोगों को महंगाई से काफी निजात मिलेगी।
उन्होंने कहा कि आज देश हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने दावा किया कि पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी, सहमीडिया प्रभारी शमशेर खरक, जिला अध्यक्ष रणबीर सिंह ढाका, अजय बंसल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।