काली फिल्म, बिना कागजात और ट्रिपल सवारी वाले वाहनों के काटे चालान
अवैध वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा
Advertisement
झज्जर, 1 जून (हप्र)झज्जर ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को झज्जर में नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसा। दिनभर ट्रैफिक पुलिस चालान काटने में जुटी रही। इस दौरान जहां ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले लोगों को समझाया, वहीं कई के चालान भी काटे। पुलिस का कहना था कि बार-बार समझाने के बावजूद भी ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों की संख्या अधिक है।
न तो वह नियमों पर ध्यान दे रहे हैं और नहीं उनके पास कागजात पूरे होने के साथ-साथ हेलमेट का उपयोग कर रहे हैं। अनेक वाहनों पर काली फिल्म भी लगी हुई देखी गई है। इसलिए उन्होंने लोगों को ट्रैफिक नियम समझाने के साथ-साथ अनेक लोगों के चालान भी काटे है।
Advertisement
पुलिस ने आमजन से अपील की है वह ट्रैफिक नियमों को पालन करे और गाड़ी में अपने पूरे कागजात रखने के साथ-साथ दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करे। कारण कि इसके लिए जहां सावधानी जरूरी है वहीं उन्हें यह भी समझना चाहिए कि उनका घर पर उनके अपने इंतजार कर रहे है।
Advertisement