Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गंदगी फैलाने पर काटे चालान

रोहतक, 13 जून (हप्र) नगर निगम आयुक्त डॉ़ आनंद कुमार शर्मा ने संयुक्त आयुक्त के पास दिल्ली बाईपास से अशोका चौक, पुरानी आईटीआई पुल समेत कई स्थानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान गंदगी फैलाने वालों के मौके पर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रोहतक, 13 जून (हप्र)

नगर निगम आयुक्त डॉ़ आनंद कुमार शर्मा ने संयुक्त आयुक्त के पास दिल्ली बाईपास से अशोका चौक, पुरानी आईटीआई पुल समेत कई स्थानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान गंदगी फैलाने वालों के मौके पर चालान किए गए। उन्होंने मुख्य सफाई निरीक्षक व सहायक सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए कि सफाई कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाये तथा गंदगी फैलाने वालो के चालान सुनिश्चित किए जाये। आयुक्त डॉ आनंद शर्मा ने कहा कि नगर निगम द्वारा कूड़े के ढेर कम करने के लिए योजना तैयार की जा रही है ताकि शहर में सफाई व्यवस्था रहे। आमजन से भी पुनः अपील है कि गंदगी न फैलाये तथा इधर-उधर न फैंके व सभी अपने घरों, दुकानों, संस्थानों, रेहड़ी, फड़ी से निकलने वाले कूड़े को एकत्रित करने हेतु डस्टबीन अवश्य रखे।

Advertisement

Advertisement
×