मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

चेयरपर्सन सरोज राठी का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा, 220 लोगों ने किया रक्तदान

शिविर में पहुंचे भाजपा नेताओं, सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने रक्तदाताओं को किया सम्मानित
Advertisement

बहादुरगढ़, 13 जुलाई (निस)नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी की ओर से 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर रविवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, मुंडका से विधायक गजेंद्र दराल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी सहित पार्षदों, भाजपा पदाधिकारियों, गणमान्य जनों ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया।

शिविर में पहुंचे मुंडका से विधायक गजेंद्र दराल ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में रक्त का संचय जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा लोकहित समिति के अध्यक्ष नरेश कौशिक के सहयोग से किया गया। इसमें 220 लोगों ने रक्तदान कर पुण्य कमाया। शिविर में नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि 3 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने सभी पार्षदों की सहयोग से सभी वार्डों में समान रूप से विकास करने का काम किया है। चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि चुनाव से पहले हमने बहादुरगढ़ की जनता से विकास के जो वादे किए थे उन्हें धरातल पर साकार करने का काम किया जा रहा है।

Advertisement

आगामी 2 वर्ष के कार्यकाल में और अधिक विकास कार्य करवाएं : ग्रोवर

रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने चेयरपर्सन सरोज राठी व सभी पार्षदों को 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी आपस में मिलकर बहादुरगढ़ शहर का नगर परिषद के माध्यम से विकास कराए। विधायक गजेंद्र दराल ने कहा कि आगामी 2 वर्ष के कार्यकाल में और अधिक विकास करके बहादुरगढ़ की जनता को ज्यादा से ज्यादा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का सेवा करने का काम करें। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल ने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार में बहादुरगढ़ का चेयरपर्सन सरोज राठी द्वारा विकास कराया जा रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए कहा चेयरपर्सन सरोज राठी के नेतृत्व में नगर परिषद का बोर्ड बहादुरगढ़ शहर का विकास कर रहा है जो भविष्य में भी जारी रहेगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news