चेयरपर्सन सरोज राठी का 3 साल का कार्यकाल पूरा, लगेगा रक्तदान शिविर
बहादुरगढ़, 12 जुलाई (निस) नगर परिषद बहादुरगढ़ का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर चेयरपर्सन सरोज राठी की ओर से 13 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन जाएगा। दिल्ली-रोहतक रोड स्थित पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी के कार्यालय पर रविवार...
बहादुरगढ़, 12 जुलाई (निस)
नगर परिषद बहादुरगढ़ का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर चेयरपर्सन सरोज राठी की ओर से 13 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन जाएगा। दिल्ली-रोहतक रोड स्थित पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी के कार्यालय पर रविवार को सुबह 9 बजे हवन यज्ञ होगा उसके उपरांत 10 बजे से सायं 4 बजे तक रक्तदान शिविर चलेगा। सरोज राठी ने बताया कि शिविर में रक्त का संचय रेड क्रॉस सोसायटी झज्जर द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में मनीष ग्रोवर , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, मुंडका से विधायक गजेंद्र दराल, नजफगढ़ से भाजपा विधायक नीलम कृष्ण पहलवान व अन्य रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करेंगे ।