Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

10 वार्डों में सीएफसी की कवायद तेज, 30 कर्मियाें की भेजेंगे डिमांड

आमजन को अपने छोटे-छोटे कार्य के लिए नगर निगम कार्यालय में न आना पड़े, इसके लिए 10 वार्डों में नागरिक सुविधा केंद्र (सीएफसी) बनाने की कवायद तेज कर दी गई है। सेंटर चलाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन)...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

आमजन को अपने छोटे-छोटे कार्य के लिए नगर निगम कार्यालय में न आना पड़े, इसके लिए 10 वार्डों में नागरिक सुविधा केंद्र (सीएफसी) बनाने की कवायद तेज कर दी गई है। सेंटर चलाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) को 30 कर्मचारियों की डिमांड भेजी जाएगी। लोगों को गृहकर का बिल ठीक करवाने एवं जमा करवाने, आधार कार्ड अपडेट करवाने, पानी के बिल जमा करवाने, मृत्यु-जन्म प्रमाण पत्र लेने, जन समस्याओं की शिकायतें दर्ज करवाने समेत सभी सुविधाएं एक छत के नीचे देने के उद्देश्य से दो वर्ष पूर्व केंद्रों की शुरुआत की गई थी। स्टॉफ के अभाव में केंद्रों पर सुविधाएं नहीं मिली तो सीएफसी प्राय: ठप्प से हो गए। मेयर राजीव जैन के निर्देश एक बार फिर नागरिक सुविधा केंद्रों को संचालित करने की कवायद शुरू की गई है। अभी तक वार्ड-1 के रैन बसेरा, वार्ड-3 के सेक्टर-14 सामुदायिक केंद्र, वार्ड-5 के बाबा धाम के पीछे सामुदायिक केंद्र, वार्ड-9 के गांव राठधना तथा वार्ड 11 के नगर निगम कार्यालय में सीएफसी चल रहे हैं। इसके साथ-साथ वार्ड-7 के गांव रायपुर, वार्ड-8 के राई, वार्ड-13 के कबीरपुर सैनी भवन, वार्ड-17 के पुरानी कचहरी सामुदायिक केंद्र तथा वार्ड-18 के सेक्टर-23 सामुदायिक केंद्र में सीएफसी खोलने की तैयारी की जा रही है। निगम की योजना अनुसार सभी नागरिक सुविधा केंद्र में एक लिपिक, एक मेकर, एक पियन, एक चौकीदार तैनात करने व बिजली-पानी की सुविधाएं देने के निर्देश दिए गए हैं।

जन सुविधाओं का विकेंद्रीकरण करने के लिए सीएफसी की योजना उपयोगी हो सकती है। नगर निगम में स्टॉफ इतना है नहीं कि इसी स्टॉफ से सीएफसी चलाए जा सकें। इसलिए कौशल रोजगार निगम से कर्मी मिलते ही सीएफसी फुल फॉर्म में काम करेंगे।  -राजीव जैन, मेयर

Advertisement

Advertisement
×