ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीईटी : जींद में बने 49 सेंटर, 13 हजार परीक्षार्थी

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) में जींद में परीक्षार्थियों को किसी तरह की कोई भी दिक्कत नहीं हो, इसके लिए खुद डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने मोर्चा संभाल लिया है। इस परीक्षा के लिए जींद जिले में 49 सेंटरों पर लगभग...
Advertisement

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) में जींद में परीक्षार्थियों को किसी तरह की कोई भी दिक्कत नहीं हो, इसके लिए खुद डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने मोर्चा संभाल लिया है। इस परीक्षा के लिए जींद जिले में 49 सेंटरों पर लगभग 13 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

परीक्षार्थियों को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर में की सुविधा मिलेगी, इसलिए 26 और 27 जुलाई को रोडवेज ड्राइवर-कंडक्टरों की छुटि्टयों को रद्द कर दिया गया है। महिला परीक्षार्थियों के साथ एक परिजन भी निशुल्क यात्रा कर सकेगा। हरियाणा रोडवेज के जींद डिपो के बेड़े में 168 बसें हैं। इनमें किलोमीटर स्कीम की 37 बस भी शामिल हैं। जींद जिले से अभ्यर्थी पानीपत, करनाल, कैथल व अन्य जिलों में परीक्षा देने जाएंगे। जींद से पानीपत व कैथल पहुंचने में तो कम समय लगता है, लेकिन करनाल की दूरी ज्यादा है और तीन घंटे का समय पहुंचने में लगेगा। ऐसे में जींद डिपो 26 व 27 जुलाई को अल सुबह ही बसें चलाएगा। जींद डिपो के जीएम राहुल जैन ने कहा कि परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं।

Advertisement

परीक्षा से हजारों बच्चों को किया जा रहा बाहर : जमालपुर

जींद (हप्र) :

बहुजन समाज पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण जमालपुर ने सोमवार को हजारों बच्चों को सीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि हरियाणा सरकार और एचएसएससी इस गंभीर समस्या का तुरंत समाधान करे। उन्होंने कहा कि हजारों बच्चों को अब तक एडमिट कार्ड नहीं मिले हैं। जमालपुर ने कहा कि तुरंत सभी बच्चों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएं। हरियाणा सरकार हजारों बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। इस मौके पर बसपा के प्रदेश सचिव सूरत सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मास्टर जिले सिंह कश्यप, जिला अध्यक्ष राकेश सिवानामाल, जिला प्रभारी वीरेन्द्र ढुल, जिला प्रभारी सत्यवान मांडी, जिला उपाध्यक्ष नरेश गौतम, रणधीर सिंह घोघड़ियां, राजेश महेंदिया, जगसीर सुदकैन, राजेश सिंघाना, राकेश दहिया, रजत कलोदा, सूरजभान, अशोक रेढू आदि मौजूद रहे।

Advertisement