मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अमेरिका के टैरिफ के खिलाफ कड़े कदम उठाए केंद्र सरकार : गुलशन डंग

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन डंग ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ की कड़ी निंदा की है। उन्होंने भारत सरकार से इस निर्णय के खिलाफ ठोस और प्रभावी कदम उठाने की मांग...
Advertisement

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन डंग ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ की कड़ी निंदा की है। उन्होंने भारत सरकार से इस निर्णय के खिलाफ ठोस और प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।

डंग ने कहा कि यह टैरिफ नीति भारत के प्रमुख वस्त्र केंद्रों, विशेषकर पानीपत टैक्सटाइल उद्योग पर विपरीत प्रभाव डाल रही है। निर्यात में लगभग 40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लाखों कारीगरों, श्रमिकों और उद्यमियों की आजीविका संकट में पड़ गई है।

Advertisement

गुलशन डंग ने कहा कि यह सिर्फ एक आर्थिक नहीं, बल्कि राष्ट्रीय चुनौती है, जो हमारी वैश्विक स्थिति को भी प्रभावित कर सकती है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस संकट की गंभीरता को समझते हुए टैक्सटाइल उद्योग को राहत देने के लिए कर्ज और करों में छूट, प्रोत्साहन योजनाएं, और तकनीकी सशक्तीकरण जैसे कदम तत्काल उठाने चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आग्रह किया कि इस विषय पर राष्ट्रीय हित में निर्णायक और कड़ा रुख अपनाया जाए। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि भारत सरकार अमेरिका के इस अनुचित टैरिफ नीति के खिलाफ आवाज उठाए।

Advertisement