केंद्र सरकार महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य पर दे रही विशेष ध्यान : धर्मबीर सिंह
सांसद ने स्वस्थ नारी-सशक्त समाज कार्यक्रम का किया शुभारंभ
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि किसी भी समाज की समृद्धि के लिए नागरिकों का स्वस्थ होना जरूरी है। केंद्र सरकार महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे रही है क्योंकि स्वस्थ मां ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है। सांसद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए सेवा पखवाड़े के तहत पंडित नेकीराम शर्मा मेडिकल कॉलेज परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वस्थ नारी-सशक्त समाज कार्यक्रम का शुभारंभ कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आजकल लोग अनेक बीमारियों की चपेट में हैं, जिसका प्रमुख कारण मिलावटी और जहरीला खानपान है। दुधारू पशुओं को दिया जाने वाला चारा भी शुद्ध नहीं है, जिसका असर दूध और उससे बने उत्पादों पर पड़ता है। उन्होंने अपील की कि लोग अपने खान-पान और दिनचर्या को सही करें तथा योग और आयुर्वेद को जीवन का हिस्सा बनाएं।
सांसद धर्मबीर ने कहा कि भारतीय चिकित्सकों ने कोरोनाकाल में पूरी दुनिया को रास्ता दिखाया। भारतीय वैक्सीन न केवल देशवासियों को बचाने में काम आई, बल्कि विदेशों में भी भेजी गई। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया है। नए मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों की स्थापना से लोगों को लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थानों की पहचान भवन से नहीं, बल्कि वहां सेवाभाव से काम करने वाले चिकित्सकों से होती है। मरीज का चिकित्सक पर विश्वास ही इलाज की नींव है। सांसद ने महिला चिकित्सकों से आह्वान किया कि वे महिलाओं को सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के प्रति जागरूक करें।
मेडिकल कैंप में करवाई स्वास्थ्य जांच
कार्यक्रम के दौरान सांसद धर्मबीर सिंह ने स्वयं भी शुगर, बीपी और आंखों की जांच करवाई। उन्होंने महिलाओं से संवाद किया और पंजीकरण कार्ड वितरित किए। साथ ही मेडिकल कॉलेज परिसर में लगाए गए विभिन्न स्वास्थ्य जांच स्टॉलों का निरीक्षण कर चिकित्सकों से जानकारी ली।