जनता के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार ने शुरू की अनेक योजनाएं : धर्मबीर सिंह
भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता आम आदमी का जीवन स्तर सुधारना है, जिसके लिए अनेक योजनाएं जैसे आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, और किसान सम्मान निधि चलाई जा रही हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करें और सुनिश्चित करें कि पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। सांसद धर्मबीर सिंह शनिवार को ढिगावा में भाजपा मंडल की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक भी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मुरारी लाल ने की।
सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार भी हरियाणा प्रदेश व प्रदेशवासियों के उत्थान के लिए दिन-रात मजबूती से कार्य कर रही है, ताकि विकास के मामले में हरियाणा को देशभर में अव्वल बनाया जा सके। इस मौके पर पूर्व मंत्री जेपी दलाल ने भाजपा के पंच परिवर्तन और सेवा पखवाड़ा पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, स्वास्थ्य जांच शिविर और जनसेवा से जुड़े कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाएं। दलाल ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य सिर्फ आमजन का सुधार करना नहीं, बल्कि लोगों को समाजसेवा के भाव से भी जोड़ना है, जिसके तहत सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
भाजपा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक ने संगठन विस्तार और बूथ स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य हर बूथ को मजबूत करना है, क्योंकि बूथ ही चुनाव जीतने की नींव होता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ समितियों को सक्रिय करने और बूथ स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए हर कार्यकर्ता का योगदान महत्वपूर्ण है। बैठक का मुख्य उद्देश्य केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना और संगठन को मजबूत बनाना था।