किसानों के आर्थिक उत्थान में लगी केंद्र और राज्य सरकार : डॉ मिड्ढा
डॉ. मिड्ढा ने कहा कि मार्केट कमेटी पदाधिकारी निरंतर सेवा भाव से कार्य करते हुए किसानों तथा मंडी व्यवस्था को मजबूत बनाने का काम करें। सरकार ने जो कहा है, वो किया है। पूर्व की सरकारों में किसानों को मुआवजा के तौर पर पांच- पांच रुपये देकर उनके साथ मजाक किया जाता था, जबकि वर्तमान सरकार किसानों को उचित मुआवजा दे रही है। पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी हर वर्ग के साथ- साथ विशेषकर किसानों को सशक्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र की धर्मभूमि पर गुरु तेग बहादुर जी का 350वीं शहीदी दिवस मनाया जाएगा, जिसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचकर गुरु ग्रंथ साहिब के आगे नतमस्तक होंगे।
समारोह में जिला प्रभारी मदन गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष तिजेंद्र ढुल, कृषि विभाग के उपनिदेशक डाॅ. गिरीश नागपाल, पूर्व महामंत्री डाॅ. राज सैनी, भारत भूषण टांक, नायब सिंह सैनी फैन क्लब के प्रदेश अध्यक्ष बबल सैनी, रामफल शर्मा, कालू आहूजा, पार्षद राममेहर, सतप्रकाश गोयल, मंडी प्रधान सुशील सिहाग, सोनू भारद्वाज, रामअवतार, राजेश सैनी, बलराज, सुमन, कृष्ण रेढू, ट्रक यूनियन प्रधान कृष्ण चहल, जितेन्द्र सैनी, राधेश्याम चिलाना आदि भी मौजूद रहे।
