सीडीएलयू के प्रोफेसर और लॉ स्टूडेंट्स गाड़ी में कर रहे थे शराब पार्टी, केस दर्ज
शहर में मंगलवार देर शाम कार सवार युवकों व ट्रैफिक पुलिस के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा मामला पुलिस थाने जा पहुंचा। ट्रैफिक एसएचओ की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया। बताया जा रहा है कि कार में सवार युवक चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर था। लॉ डिपार्टमेंट का डॉ. नरेंद्र कुमार पॉल्टिकल साइंस विषय पढ़ाता है। उनके साथ लॉ विभाग से अमन नूनिया, सतीश व सन्नी भी थे। अहम बात यह है कि सन्नी को एक दिन पहले ही एनएसयूआई का प्रधान भी बनाया गया था। ऐसे में यह मामला विवाद में आ गया। प्रधान बने युवक की फोटो भी वायरल हो गई, जिसमें कांग्रेस के यूथ प्रोफेसर ने पुलिस को पहले प्रोफेसर बताया था और बाद में मामला बिगड़ने पर खुद को बंटी नाम बताते हुए बेरोजगार बताने लगा। यहां तक कि पुलिस को कोर्ट में ले जाने तक की धमकी भी दी।
दरअसल, ये युवक बरनाला रोड पर सदर थाने से कुछ दूरी आगे गाड़ी रोड के साइड पर खड़ी करके उसमें शराब पार्टी कर रहे थे। पुलिस ने आकर टोका और चालान के लिए चेकिंग व कागजात मांगे तो बहानेबाजी करने लगे। युवकों की पुलिस के साथ तू-तड़ाक भी हो गई। यह हाईवोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चला और पुलिस व युवकों ने एक-दूसरे की वीडियो भी बनाई। युवकों ने पुलिस के साथ गाली-गलौज भी की। पुलिस कुछ देर शांत रही। बाद दूसरी पुलिस गाड़ी मौके पर पहुंची और उनको गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गई।