एमडीयू में सीबीएसई तैराकी प्रतियोगिता संपन्न
महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता का समापन 21 सितंबर को हुआ। 17 से 21 सितंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के नौ जोन से लगभग 300 टीमों के 700 तैराकों ने भाग लिया। खाड़ी देशों की 30 टीमों ने हिस्सा लेकर आयोजन को अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया। चार आयु वर्ग में अंडर-11, अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 में कुल 60 स्पर्धाएं हुईं। समापन समारोह में विश्वविद्यालय के डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एससी मलिक मुख्य अतिथि रहे। प्रतियोगिता के टॉप इंस्टीट्यूट्स में जैन हेरिटेज स्कूल, केंपापुरा 82 अंकों के साथ प्रथम रहा, जबकि मॉर्डन स्कूल बाराखंबा रोड नई दिल्ली और डीपीएस नार्थ बैंगलोर 66-68 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। बेस्ट तैराक का खिताब अंडर-11 वर्ग में चेन्नई के संजीत एस, अंडर-14 वर्ग में बिदाराहाल्ली के जस सिंह, अंडर-17 वर्ग में केंपापुरा के शरण एस तथा अंडर-19 वर्ग में गुरुग्राम के अर्जुन सिंह ने जीता। इस अवसर पर सीबीएसई ऑब्जर्वर जगदीप सिंह आहलूवालिया, टेक्निकल डेलीगेट सुरेश देसवाल, खेल निदेशक प्रो. शकुंतला बैनीवाल, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. भगत सिंह राठी, निदेशिका प्रो. सुनीता सैनी, आयोजन सचिव मनोज हुड्डा, डॉ. अंजू हुड्डा, आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।