Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एसडी विद्यालय ककराला में सीबीएसई नेशनल बाॅक्सिंग चैंपियनशिप का आगाज

महेंद्रगढ़ जिले के कनीना सब डिवीजन स्थित एसडीवमा विद्यालय ककराला में बृहस्पतिवार से पांच-दिवसीय नेशनल सीबीएसई बॉक्सिंग चैंपियनशिप शुरू हुई, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि भीम अवार्डी खेल विभाग के उपनिदेशक गिरिराज सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

महेंद्रगढ़ जिले के कनीना सब डिवीजन स्थित एसडीवमा विद्यालय ककराला में बृहस्पतिवार से पांच-दिवसीय नेशनल सीबीएसई बॉक्सिंग चैंपियनशिप शुरू हुई, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि भीम अवार्डी खेल विभाग के उपनिदेशक गिरिराज सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। उनके साथ भीम अवार्डी सुषमा यादव, दीप्ति रामे थी। उन्होंने ध्वज पताका फहराकर खेलों का आगाज किया। इस चैंपियनशिप में 6 देशों सहित देशभर से सीबीएसई के 9 जोन से 1400 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में श्रेष्ठ कर्म करने चाहिए। विद्यार्थियों कोे सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी अपनाना चाहिए, जिससे उनका शारीरिक व मानसिक विकास हो सके। उन्होंने अतिथियों को स्वागत किया। सुषमा यादव ने एसडी प्रबंधन समिति द्वारा की गई व्यवस्था तथा विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर विद्यार्थियों ने हरियाणवी संस्कृति की छटा बिखेरते हुए रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कृष्ण कुमार, योगेश कुमार, पिंकी देवी, मनिषा, आब्र्जवर पुनेश सिंह, राजेश सिन्हा, रमेश चन्द, सतपाल सिंह, सुनील कुमार, सुन्दरलाल ककराला आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
×