Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

धान खरीद घोटाले की जांच करे सीबीआई : दीपेंद्र हुड्डा

कहा- एचटेट के तैयार व घोषित परिणाम में 1284 अभ्यर्थियों का अंतर

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में बृहस्पतिवार को कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए। -हप्र
Advertisement
कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बृहस्पतिवार को यहां पत्रकारों से चर्चा में सरकारी धान खरीद घोटाले, एचटेट के तैयार व घोषित परिणाम में 1284 अभ्यर्थियों का अंतर होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं। भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के अपने ही रिकार्ड तोड़कर आए दिन नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है। खबरों में सामने आया है कि बड़े पैमाने पर सरकारी अनाज की हेराफेरी और मंडियों में फर्जीवाड़ा हुआ है। भौतिक जांच में हजारों क्विंटल धान कम पाया गया।

दीपेंद्र हुड्डा ने करनाल के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि वहां भौतिक जांच में 40 प्रतिशत तक धान गायब पाया गया। इससे समझा जा सकता है कि बाकी प्रदेश में क्या हाल होगा। यह घोटाला केवल सरकारी अफसरों तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि जो सरकार खनन घोटाले में पत्थर हजम कर गई, उसके लिए धान घोटाला हजम करना जरा सी बात है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग की कि सरकारी धान खरीद घोटाले की जांच सीबीआई से कराए ताकि पता चले कि किसान के नाम पर कौन लूट रहा है।

Advertisement

इस दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भिवानी में पूर्व विधायक रणबीर सिंह महेंद्रा के निवास पर पहुंच कर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने कहा कि इस सीजन में बारिश, जलभराव के चलते बड़े पैमाने पर किसानों की फसल बर्बाद हुई और पैदावार घटी है, बावजूद इसके पूरे प्रदेश में धान की सरकारी खरीद रिकार्ड स्तर पर हुई, जो समझ से परे है। हरियाणा के किसान को एमएसपी तक नहीं मिला, बल्कि उन्हें नमी बताकर कट का सामना करना पड़ा। वहीं, एचटीईटी के तैयार व घोषित परिणाम में 1284 अभ्यर्थियों का अंतर आया है। पूरे प्रदेश में बड़े स्तर की अंधेरगर्दी चल रही है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सत्यजीत पिलानिया के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अपराध के मामले में हरियाणा की स्थिति आज देश में सबसे खराब है। उन्होंने इंडिया जस्टिस रिपोर्ट के हवाले से कहा कि पिछले 5 साल में हरियाणा पुलिस की रैंकिंग 8वें स्थान से खिसककर 14वें स्थान पर पहुंच गई है।

Advertisement

इस अवसर पर पूर्व सीपीएस राव दान सिंह, विधायक राजबीर फरटिया, पूर्व विधायक सोमवीर सिंह, पूर्व विधायक सुखविंद्र मांडी, जिलाध्यक्ष ग्रामीण अनिरुद्ध चौधरी, जिलाध्यक्ष शहरी प्रदीप गुलिया जोगी, संदीप सिंह तंवर, धीरज सिंह, पूर्व बार प्रधान सत्यजीत पिलानिया, कमल प्रधान, नरेन्द्र गागड़वास, कुलवंत कोटिया, सविता मान, जयबीर सिंह परमार, समीर खटीक, राजेंद्र धानक, मंदीप सूई, रजत बाल्मीकि, रूपेंद्र ग्रेवाल, अमन तंवर राघव, सुमन कुंगड़, मनजीत लांग्यान, सुरेश प्रजापति, शीला गौरा, संजय गांधी, ईश्वर शर्मा, अनुप बड़ेसरा, रविंद्र धनाना, बलवंत घणघस, बलबीर सरोहा, शिव कुमार धानक सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
×