मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोतियाबिंद मरीजों का नि:शुल्क कराएंगे ऑपरेशन : घसोला

हरियाणा क्रशर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष और समाजसेवी सोमबीर घसोला ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा गांव-गांव नेत्र जांच शिविर आयोजित कर मोतियाबिंद मरीजों का नि:शुल्क आपरेशन करवाया जाएगा। मरीजों के लिए आने-जाने और रहने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। गांव...
चरखी दादरी के गांव गोठड़ा में नेत्र जांच शिविर के दौरान संबोधित करते हरियाणा क्रशर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सोमबीर घसोला। -हप्र
Advertisement

हरियाणा क्रशर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष और समाजसेवी सोमबीर घसोला ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा गांव-गांव नेत्र जांच शिविर आयोजित कर मोतियाबिंद मरीजों का नि:शुल्क आपरेशन करवाया जाएगा। मरीजों के लिए आने-जाने और रहने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। गांव गोठड़ा में बुधवार को आयोजित नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ करते हुए घसोला ने कहा कि समाजसेवा से मिलने वाला सुकून सबसे बड़ा संतोष है। शिविर में 756 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें 32 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि ये मरीज पहले से इस समस्या से पीड़ित थे लेकिन आर्थिक तंगी और साधनों की कमी के चलते इलाज नहीं करवा पा रहे थे। अब इनका नि:शुल्क आपरेशन इंदिरा गांधी आई अस्पताल, गुरुग्राम में होगा। कार्यक्रम में चेयरमैन आनंद फौजी, लीलू फौजी, सरपंच मोटू गोठड़ा, सुरेश सरपंच संतोखपुरा, सुनील नंबरदार, सतपाल मोड़ी, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Show comments