सफीदों रेलवे रोड में घटिया निर्माण का मामला : सीएम फ्लाइंग ने लिए सैंपल
निरीक्षक रोहतास के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सतपाल और चरण सिंह ने भी सैंपल लेने और सड़क की माप करने में मदद की। टीम ने सड़क में इस्तेमाल किए गए तारकोल और बजरी के नमूने लिए और परत की मोटाई का भी मुआयना किया। गौरतलब है कि नगर के रेलवे रोड को ठेकेदार ने तोड़ दिया था, जिससे करीब 6 महीनों तक दुकानदार और व्यापारियों को धूल भरी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
वाहन चालक भी सड़क पर गिरकर चोटिल होते रहे। इसके बाद ठेकेदार पर सड़क बनाने का दबाव बढ़ा और इसे रातों-रात बनाया गया। सड़क कुछ ही दिनों में फिर से खराब हो गई और उसमें गहरे गड्ढे पड़ गए। शिकायत मिलने के बाद नगरपालिका ने निर्माण एजेंसी पर 18 लाख रुपये का जुर्माना लगाया और ठेकेदार को टूटी-फूटी जगहों की तुरंत मरम्मत करने और गुणवत्ता के अनुसार कार्य करने के सख्त निर्देश दिए।
सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक रोहतास ने बताया कि सड़क में प्रयोग की गई सामग्री के सैंपल लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिए गए हैं। सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस पूरे मामले ने स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों में सड़क निर्माण की गुणवत्ता और निगरानी को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है।