Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सफीदों रेलवे रोड में घटिया निर्माण का मामला : सीएम फ्लाइंग ने लिए सैंपल

करीब 1.8 करोड़ रुपये की लागत से बने रेलवे रोड में घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल के आरोपों पर शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने सड़क की जांच कर सामग्री के नमूने लिए। पहले ही नगरपालिका ने निर्माण एजेंसी पर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
करीब 1.8 करोड़ रुपये की लागत से बने रेलवे रोड में घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल के आरोपों पर शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने सड़क की जांच कर सामग्री के नमूने लिए। पहले ही नगरपालिका ने निर्माण एजेंसी पर 18 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। इस मौके पर सीएम फ्लाइंग टीम के साथ नगरपालिका अधिकारी, पंचायती राज के एसडीओ आशीष मेहरा, दिलबाग जेई और जितेंद्र जेई की टीम मौजूद थी।

निरीक्षक रोहतास के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सतपाल और चरण सिंह ने भी सैंपल लेने और सड़क की माप करने में मदद की। टीम ने सड़क में इस्तेमाल किए गए तारकोल और बजरी के नमूने लिए और परत की मोटाई का भी मुआयना किया।  गौरतलब है कि नगर के रेलवे रोड को ठेकेदार ने तोड़ दिया था, जिससे करीब 6 महीनों तक दुकानदार और व्यापारियों को धूल भरी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Advertisement

वाहन चालक भी सड़क पर गिरकर चोटिल होते रहे। इसके बाद ठेकेदार पर सड़क बनाने का दबाव बढ़ा और इसे रातों-रात बनाया गया। सड़क कुछ ही दिनों में फिर से खराब हो गई और उसमें गहरे गड्ढे पड़ गए। शिकायत मिलने के बाद नगरपालिका ने निर्माण एजेंसी पर 18 लाख रुपये का जुर्माना लगाया और ठेकेदार को टूटी-फूटी जगहों की तुरंत मरम्मत करने और गुणवत्ता के अनुसार कार्य करने के सख्त निर्देश दिए।

सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक रोहतास ने बताया कि सड़क में प्रयोग की गई सामग्री के सैंपल लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिए गए हैं। सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस पूरे मामले ने स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों में सड़क निर्माण की गुणवत्ता और निगरानी को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है।

Advertisement
×