महिला से दुष्कर्म में मामला दर्ज
महिला और उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर जुलाना और दिल्ली के एक होटल में रेप करने के आरोप में जुलाना थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जुलाना पुलिस को झज्जर पुलिस की ओर से जीरो एफआईआर मिली थी। पुलिस मामले की जांच में कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि वह जुलाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ 20 अप्रैल को अपने घर से बिना बताए आ गई। आरोपी युवक ने 21 अप्रैल को उसके साथ जुलाना के एक होटल में दुष्कर्म किया। उसके बाद दिल्ली के एक होटल में भी उसके साथ रेप किया और उसे व उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दी। जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को जीरो एफआईआर मिली थी कि एक महिला के साथ जुलाना थाना क्षेत्र के गांव के युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।