तीन साल से कर्मचारी से दुष्कर्म मामले में निजी कंपनी के अधिकारी पर केस दर्ज
निजी कंपनी के कार्यालय में अविवाहित युवती से करीब तीन साल से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने पीड़िता के बॉस के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय युवती की शिकायत पर सेक्टर 16-17 निवासी अभय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2)एम, 64(2)एफ के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में पीडि़ता ने बताया कि वह अविवाहित है और गत 16 मई, 2022 से वह हिसार में एक निजी कंपनी के कार्यालय में काम कर रही है। 4 जून, 2022 को उसके अधिकारी अभय ने कार्यालय में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने विरोध किया तो उसको उसकी व उसके बॉयफ्रेंड की एक सिंपल फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। इसके बाद उसने काफी बार उसके साथ कार्यालय में ही दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने बताया कि उसके खाली कागज व स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवा लिए और अब कहता है कि उसने उससे 48 लाख रुपये लिए हैं, उनको वापस कर जबकि उसने उससे कोई रुपये नहीं लिए। गत 30 अगस्त को अभय ने आखिरी बार उसके साथ दुष्कर्म किया।