बाल विवाह करने पर माता-पिता समेत 8 के खिलाफ मामला दर्ज
सिरसा, 15 फरवरी (हप्र)
ऐलनाबाद थाना क्षेत्र के गांव भुरटवाला में कम उम्र में विवाह का मामला सामने आया है। पुलिस ने लड़का, लड़की के माता-पिता समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रेखा अग्रवाल ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी टीम को 11 दिसंबर 2024 को सूचना मिली थी कि गांव भुरटवाला में सुरजीत अपने बेटे का विवाह कर रहा है। मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि सुरजीत बोयत अपने तीन बच्चों की शादी 11 व 12 दिसंबर को करने जा रहा है और उसने इसके लिए कार्ड भी छपवाए है।
टीम ने बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र जांचे तो उसके बेटे की आयु 18 वर्ष पाई, जबकि बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत लड़के की शादी की उम्र 21 वर्ष निर्धारित है। ऐसे में पिता सुरजीत बोयत को बेटे का विवाह न करने की बात कही। सुरजीत बोयत ने बयान दिये कि वह अपने बेटे का विवाह नहीं करवाएगा केवल बालिग बच्चों की ही शादी करेगा। इसके बावजूद उसने अपने बेटे का विवाह हनुमानगढ़ के गांव नौरंगदेसर निवासी रामप्रताप की पुत्री के साथ कर दिया। लड़की की आयु 16 वर्ष पाई गई। लड़के की आयु 21 वर्ष से कम। शिकायत में कहा कि शादी के साथ-साथ बाल विवाह में शामिल लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाये। विवाह में शामिल लोगों की सूची भी दी गई। ऐलनाबाद पुलिस ने लड़के के पिता सुरजीत, मां सुमन के अलावा लड़की के पिता रामप्रताप व मां सिलोचना के अलावा मनसुख, श्योचंद, मेनपाल, मनोज के खिलाफ मामला दर्ज किया है।