हकृवि के रजिस्ट्रार सहित 8 लोगों पर केस दर्ज
हिसार, 11 जून (हप्र)
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति कम करने व फीस बढ़ोतरी खिलाफ व अन्य मांगों को लेकर मंगलवार सुबह विद्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद रात के समय कुलपति कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज करने के मामले में पुलिस ने विवि रजिस्ट्रार, एक प्रोफेसर, चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर के अलावा महिला सुरक्षा गार्ड सहित पांच गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस घटना में घायल छात्रों में दीपांशु, आनंद, मोहित कुमार, निखिल, विक्रम, राहुल, चक्षु को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। हालांकि विद्यार्थियों ने कुलपति प्रोफेसर बीआर काम्बोज को भी आरोपी बताया लेकिन पुलिस ने एफआईआर में आरोपियों के नाम में उनका नाम शामिल नहीं किया है।
हिसार पुलिस ने बताया कि इस बारे में सिविल लाइन थाना ने झज्जर जिले के भागलपुरी गांव निवासी हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र दीपांशु की शिकायत पर हकृवि रजिस्ट्रार पवन कुमार, प्रोफेसर राधेश्याम, चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर सुखबीर सिंह, सुरक्षा गार्ड बिजेंद्र, अनूप, जगमेश पूनिया, नरेंद्र व सुमन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इसके बाद रात 10:15 बजे सभी विद्यार्थी कुलपति डॉ. बीआर कंबोज के आवास पर शांतिपूर्वक ढंग से धरने पर बैठ गए। उसी समय कुलपति की गाड़ी आई और उनके आदेशों की पालना करते हुए रजिस्ट्रार पवन कुमार ने प्रोफेसर राधेश्याम मांजू, चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर सुखबीर सिंह व विवि के सुरक्षा गार्डों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया। रजिस्ट्रार पवन कुमार ने भी अपने हाथ में डंडा लिया हुआ था जो उसके बाएं हाथ की कोहनी पर मारा। प्रोफेसर राधेश्याम मांजू ने उसके सिर पर डंडा मारा। इस हमले में छात्र चकसु, निखिल, राहुल, मोहित कुमार, विक्रम व अन्य को भी काफी गंभीर चोटें आई। उन्होंने कहा कि कुलपति व उसके स्टाफ व सुरक्षा गार्डों ने उन पर जान से मारने की नियत से हमला किया है। उसके सिर पर काफी टांके आए हैं।
कई छात्रों को आयी गंभीर चोटें
पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह 10:30 बजे सभी छात्र विवि के कुलपति कार्यालय के सामने छात्रवृत्ति, एलडीवी (लैंड डोनेशन सर्टिफिकेट) की सीटें घटाने और फीस बढ़ोतरी के खिलाफ शांतिपूर्वक ढंग से धरने पर बैठे थे। उसी समय हकृवि के सुरक्षा गार्ड बिजेंद्र, अनूप, जगमेश पूनिया, नरेंद्र व महिला गार्ड सुमन छात्र व छात्राओं पर हमला कर दिया जिसमें आनंद, जतिन, मोहित को गंभीर चोटें लगी।