मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अग्रवाल सभा के प्रधान सहित 5 पर केस दर्ज

सिरसा, 13 जून (हप्र) अग्रवाल सभा सिरसा के प्रधान एवं मैसर्ज सुरेश कुमार गौरव गोयल के संचालक गौरव गोयल सहित पांच के खिलाफ डिंग थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में मामला दर्ज किया है। गांव सिकंदरपुर स्थित मैसर्ज मां...
Advertisement

सिरसा, 13 जून (हप्र)

अग्रवाल सभा सिरसा के प्रधान एवं मैसर्ज सुरेश कुमार गौरव गोयल के संचालक गौरव गोयल सहित पांच के खिलाफ डिंग थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में मामला दर्ज किया है। गांव सिकंदरपुर स्थित मैसर्ज मां भगवती राइस मिल के संचालक राहुल गोयल निवासी हिसार की ओर से जेएमआईसी सिरसा कोर्ट में इस्तगासा दाखिल कर गौरव गोयल व अन्य पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए। शिकायत में बताया कि उनकी मैसर्ज सुरेश कुमार गौरव गोयल फर्म के साथ कारोबारी संपर्क थे। दोनों के बीच अनाज की खरीद-फरोख्त चलती थी। कभी भी नकद में खरीद नहीं की गई। गौरव गोयल द्वारा बेचे गए धान का भुगतान बैंक के माध्यम से किया जाता था। उनकी फर्म के साथ आखिरी खरीद-बेच 25 सितंबर 2024 को किया गया। शिकायत में बताया कि 26 सितंबर को मैसर्ज सुरेश कुमार गौरव गोयल को 70 लाख रुपये का भुगतान किया गया और 41 लाख 81 हजार 246 रुपये का अग्रिम भुगतान किया गया।

Advertisement

शिकायत में बताया कि जब एडवांस पेमेंट के बावजूद माल नहीं भेजा गया तो आरोपी गौरव गोयल टरकाने लगा। जब हिसाब करने के लिए कहा गया तो गौरव गोयल की ओर से एक करोड़ 77 लाख 37 हजार 418 लेने बताए। इसके बाद उन्होंने अपने खाते से गौरव गोयल द्वारा दी गई स्टेटमेंट का मिलान किया तो पाया कि 10 बिल फर्जी थे। इनका कोई माल उनके पास नहीं पहुंचा और न ही कभी रिसीव किया गया। इस बारे में उन्होंने ई-मेल के जरिए आरोपी को सूचित भी किया। शिकायतकर्ता राहुल गोयल की ओर से कोर्ट में दाखिल इस्तगासे में इस आश्य का भी उल्लेख किया कि आरोपी गौरव गोयल के खिलाफ फर्जी बिलों को लेकर सीबीआई कोर्ट में मामला चल रहा है।

आरोपी की ओर से उनकी फर्म को जिन ट्रकों से माल पहुंचाने का दावा किया गया, कालांवाली ट्रक आपरेटर एसोसिएशन ने उनके यूनियन में खड़े होने का बयान दर्ज करवाया है। आरोपी ने फर्जी गवाह भी खड़े किए। मामले में डिंग पुलिस ने गौरव गोयल, तेज सिंह, गुरसेवक सिंह, संजय कुमार व विजय के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

गौरव गोयल की शिकायत पर भी दर्ज है मामला

मैसर्ज सुरेश कुमार गौरव गोयल के संचालक गौरव गोयल की शिकायत पर डिंग पुलिस द्वारा मां भगवती राइस मिल के संचालक मोहन लाल एवं राहुल गोयल निवासी मोतीनगर हिसार, नवीन गुप्ता व धीरज मुनीम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। मां भगवती राइस मिल संचालकों पर एक करोड़ 77 लाख 37 हजार 418 रुपये के गबन का आरोप लगाया था

Advertisement