ठगी के आरोप में मां-बेटा समेत 4 लोगों पर केस, एक काबू
फतेहाबाद, 30 मई (हप्र)
सीआईए ने ऑनलाइन एप के जरिये लोगों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सीआईए प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पंकज कुमार निवासी चौधरी कॉलोनी जो विश्वकर्मा मंदिर के पास ‘पंकज मोबाइल एंड स्टेशनरी’ कह दुकान चलाता है। वह अपने साथियों मोहित चौधरी, उसकी मां और हिसार के मन्नू के साथ मिलकर एक संगठित ठगी गिरोह चला रहा है। पुलिस टीम ने बीघड़ चौक के पास बताए स्थान पर छापेमारी कर पंकज कुमार को मौके से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। जांच में मोबाइल में एक व्हाट्सएप मैसेज मिला जिसमें 20 अप्रैल 2025 को किसी महिला को 1.5 L लिखा गया था। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह साथियों के साथ मिलकर लोगों को झांसा देता था और उनसे ऑनलाइन एप पर निवेश करवाकर ठगी करता था। आरोपी की तलाशी के दौरान जेब से 5 हजार नकदी बरामद की गई।