मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आरोप में भाजपा महिला नेत्री के भाई समेत 4 लोगों पर केस दर्ज

फतेहाबाद, 12 जून (हप्र) एसपी सिद्धांत जैन के निर्देश पर क्रिकेट सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शहर पुलिस ने पिछले 10 दिनों में तीसरा मामला दर्ज किया है। यह मामला सट्टे में हारे व्यक्ति की पत्नी...
Advertisement

फतेहाबाद, 12 जून (हप्र)

एसपी सिद्धांत जैन के निर्देश पर क्रिकेट सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शहर पुलिस ने पिछले 10 दिनों में तीसरा मामला दर्ज किया है। यह मामला सट्टे में हारे व्यक्ति की पत्नी की शिकायत पर दर्ज किया गया, जिनमें भाजपा नेत्री का भाई राजन ग्रोवर, भूषण नागपाल, अमित गिलहोत्रा व साहिल सोनी शामिल हैं। ये सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

Advertisement

स्थानीय भट्ठा कॉलोनी निवासी नीरू बाला ने एसपी दी शिकायत में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के लिए मोटी राशि लेकर आईडी देकर क्रिकेट सट्टा से लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाने वाले भूषण नागपाल, अमित गिल्होत्रा, राजन ग्रोवर व साहिल सोनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। महिला ने कहा कि पति मनी ट्रांसफर की दुकान चलाता है। उक्त चारों पति के साथ बैठकर शराब पीते हैं और क्रिकेट मैचों में सट्टा लगाने का काम करते हैं। ये चारों आरोपी एक साजिश के तहत उसके पति को ज्यादा शराब पीलाकर उसे क्रिकेट मैच में मोटी रकम लगाने को उकसाते हैं। पति मुकेश जो नशे में होता है, हर बार मोटी रकम हार जाता है। पति अब तक 15 लाख रुपये से ज्यादा की राशि क्रिकेट मैचों में हार चुका है, जिससे वह अब कर्जदार भी हो गया। पति के पास अब कर्जा चुकाने के लिए पैसे नहीं है। कई लोग पति से बार-बार पैसे की मांग करते हैं, जिस कारण वह एक बार आत्महत्या का प्रयास भी कर चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पता चला है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगह दबिश दी, लेकिन आरोपी फरार हो गए।

Advertisement