‘आईटी क्षेत्र में कोडिंग और नॉन-कोडिंग दोनों क्षेत्रों में करियर’
हिसार, 5 अप्रैल (हप्र) गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) के विवेकानंद भवन (बॉयज हॉस्टल-4) में छात्रावासों में रहने वाले छात्रों के लिए ‘कैंपस से करियर तक: कोडिंग और नॉन-कोडिंग जॉब्स में नौकरियों का मार्ग प्रशस्त करना’ विषय...
Advertisement
हिसार, 5 अप्रैल (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) के विवेकानंद भवन (बॉयज हॉस्टल-4) में छात्रावासों में रहने वाले छात्रों के लिए ‘कैंपस से करियर तक: कोडिंग और नॉन-कोडिंग जॉब्स में नौकरियों का मार्ग प्रशस्त करना’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई के मार्गदर्शन में किया गया। पब्लिक्स सैपिएंट के सीनियर एसोसिएट टेक्नोलॉजी बलवंत विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि आईटी क्षेत्र में कोडिंग और नॉन-कोडिंग दोनों ही तरह की नौकरियां विविध करियर पथ प्रदान करती हैं, जिसमें सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और डेटा साइंस जैसी कोडिंग भूमिकाएं उच्च मांग में हैं।
Advertisement
Advertisement