मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की तस्करी करता कार सवार काबू

हरियाणा एनसीबी की गुरुग्राम यूनिट ने की कार्रवाई
Advertisement
गुरुग्राम, 14 जून (हप्र)

एनसीबी की गुरुग्राम यूनिट ने जिले के फरुखनगर थाना एरिया में नशीले पदार्थों के कारोबार मे संलिप्त एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। हरियाणा एनसीबी गुरुग्राम यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि सहायक उप निरिक्षक संदीप टीम के साथ थाना फरुखनगर गुरुग्राम के एरिया मे मौजूद था।

Advertisement

गुप्त सूचना मिली कि फरुखनगर गांव का एक नशा तस्कर गाड़ी मे अवैध नशीले पदार्थ लेकर लेकर आ रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने फरुखनगर से झज्जर रोड पर नाका लगाकर आरोपी को तस्करी मे इस्तेमाल कार सहित काबू किया। आरोपी की पहचान धर्मपाल उर्फ कालू सैनी के रूप मे हुई जोकि फरुखनगर के वार्ड नंबर 8 का रहने वाला है।

राजपत्रित अधिकारी को मौके पर बुलाकर आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी उससे 14.90 ग्राम एमडीएमए और 8.68 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। 14.90 ग्राम एमडीएमए की अवैध बाजार मे कीमत लगभग 14 लाख रुपये तो वही 8.68 ग्राम हेरोइन की कीमत लगभग 17 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी पर थाना फरुखनगर, गुरुग्राम मे एन.डी.पी.एस. अधिनियम कि विभिन्न धाराओं में वाणिज्यिक मात्रा का मुकदमा दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news