पशु को बचाने के प्रयास में पलटी गाड़ी, ड्राइवर की मौत, 2 गंभीर
भिवानी, 25 जून (हप्र)
तोशाम में बुधवार दोपहर हिसार-हांसी बाईपास पर सड़क पर आवारा पशु को बचाने के प्रयास में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में गाड़ी चालक विनय (38) निवासी आलमपुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार गाड़ी मालिक अशोक कुमार निवासी तोशाम ने बताया कि विनय पिछले कुछ समय से उनकी गाड़ी चला रहा था। बुधवार को वह गाड़ी लेकर खानक बाईपास से हांसी रोड की तरफ जा रहा था। तोशाम निवासी गौरव और उमेद दोनों गाड़ी में बीच वाली सीट पर बैठे थे। जैसे ही गाड़ी खानक रोड से बाईपास पर करीब एक किलोमीटर चली, तभी अचानक एक आवारा पशु सड़क पर आ गया। चालक विनय ने पशु को बचाने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड़ से नीचे उतर गई और पलट गई। हादसे में विनय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गौरव और उमेद गंभीर रूप से घायल हो गए।
लोगों ने घायलों को तुरंत हिसार के अस्पताल भिजवाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिवानी भेजा गया।