नहर में गिरी कार, मेडिकल स्टोर संचालक की मौत
बुधवार सुबह डबवाली मेडिकोज स्टोर के संचालक की सेंट्रो कार राजस्थान कैनाल में जा गिरी। हादसा गांव अबूबशहर के समीप हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह 9 बजे स्टोर संचालक विवेक सेंट्रो कार में नहर किनारे वाली सड़क से गुजर रहे थे। इसी दौरान कार अचानक अनियंत्रित हो गयी और सीधे नहर में जा गिरी। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चौटाला चौकी की पुलिस सहित मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। घंटों की मशक्कत के बाद कार को नहर से बाहर निकाला गया, जिसमें से विवेक का शव बरामद हुआ। चौकी प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि परिजनों के बयानों पर पोस्टमार्टम करवाया गया व शव को परिजनों को सौंप दिया गया। देर सायं मृतक का रामबाग में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक राजीव नगर कॉलोनी के प्रतिष्ठित परिवार से सबंधित था। उसके परिवार में करीब 15 वर्षीय पुत्र व पत्नी है।