ट्राॅले की टक्कर से कार चालक की मौत
हथीन, 4 मई (निस) ट्राॅले की टक्कर से कार सवार की मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्राला नंबर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। नूहं जिला के कस्बा पुन्हाना...
Advertisement
हथीन, 4 मई (निस)
ट्राॅले की टक्कर से कार सवार की मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्राला नंबर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। नूहं जिला के कस्बा पुन्हाना निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि तीन मई की रात करीब 10 बजे गांव कोट की नजदीक बने पेट्रोल पंप पर अपने भाई दीपक के आने का इंतजार कर रहा था।
Advertisement
नूहं की तरफ से तेज स्पीड में आए ट्राॅले ने एक कार को सीधी टक्कर मार दी। मौके पर जाकर देखा तो ट्राला की टक्कर से कार चालक दीपक मृत अवस्था में सीट पर पड़ा था। सूचना पर आई पुलिस दीपक को अस्पताल लेकर गई और शव मोर्चरी में रखवाया। बहीन थाना में कार्यरत सब इंस्पेक्टर खेमचंद का कहना है कि आरोपी चालक को जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।
Advertisement