पेड़ से टकराई कार, 2 की मौत, 3 घायल
जींद, 12 मई (हप्र)
जींद-कैथल स्टेट हाईवे पर जींद के शामदो गांव के पास सोमवार सुबह सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जींद के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। नगूरा से किठाना जा रही एक कार जींद के शामदो गांव के पास ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई।
इसमें जींद के सेक्टर 11 निवासी 22 वर्षीय युवक अमित और जींद के ही सन्नी नामक दो युवकों की मौत हो गई, जबकि जुलानी के हरदीप, किठाना के अजय और नगूरा के हिमांशु ऊर्फ हैप्पी को गंभीर चोटें आई। तीनों घायलों को जींद के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस सड़क हादसे की सूचना अलेवा थाना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने पर अलेवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्ट मार्टम के लिए जींद के सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने सड़क हादसे की जांच शुरू कर दी है।