Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

देशभर में 200 अस्पतालों में बनेंगे कैंसर डे केयर सेंटर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया ऐलान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
झज्जर में शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में चिकित्सकों एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ। -हप्र
Advertisement

झज्जर, 15 फरवरी (हप्र)

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय कैंसर संस्थान एट बाढ़सा झज्जर में शनिवार कैंसर पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार को संबोधित किया। नड्डा ने कहा कि देश के 200 जिलों में कैंसर डे केयर सेंटर इस साल शुरू हो जाएगा और तीन वर्षों में देश के हर जिले में यह सुविधा होगी। नड्डा ने सेमिनार से पहले एनएसआई में बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट, रेडियो न्युक्लिड थेरेपी वार्ड और नि:शुल्क जेनेरिक औषधालय जनता को समर्पित किए। उन्होंने राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया। वहीं भाऊ राव देवरस सेवा सदन द्वारा संचालित विश्राम सदन का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने एम्स-2 बाढ़सा में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की 720 नई वैकेंसी निकलने की भी घोषणा की।

Advertisement

नड्डा ने कहा कि अब कैंसर के इलाज के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं है। छह साल पहले शुरू किया गया यह राष्ट्रीय कैंसर संस्थान आज वैश्विक स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि एम्स टू बाढ़सा ने शुरू होने के 6 साल के अंदर ही कैंसर के क्षेत्र में अद्वितीय काम शुरू कर दिया है। सेमिनार में एम्स के निदेशक डॉ एन श्रीनिवासन, डीन एकेडमिक डॉ के के वर्मा, डीन रिसर्च डॉ निखिल टंडन, हेड एनसीआई डॉक्टर आलोक ठक्कर, स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव जयदीप मिश्रा, उप सचिव अमिता बुंदेला, डॉ शीतल, देशभर के कैंसर विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, स्कॉलर मौजूद रहे। वहीं राजपाल जांगड़ा, दिनेश कौशिक, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना भी उपस्थित रहे।

Advertisement
×