‘भर्तियां रद्द करना बेरोजगार युवाओं के साथ विश्वासघात’
भिवानी, 20 जून (हप्र)
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनदीप सुई ने कहा कि 8653 पदों पर भर्तियां रद्द कर सरकार ने प्रदेश के युवाओं के साथ विश्वासघात किया है। इससे बेरोजगारों के सपने चकनाचूर हो गए हैं। भाजपा सरकार का काम ही लोगों के साथ विश्वासघात करना है, किसानों के साथ विश्वासघात का खेल जारी है तो युवाओं के भविष्य से भी विश्वासघात किया है। विधानसभा चुनाव के समय वोट लेने के लिए पदों का विज्ञापन दिया गया और जब काम निकल गया तो 8653 पदों पर भर्तियां रद्द कर दी। प्रदेश का आहत युवा आने वाले समय में भाजपा को सबक सिखाकर रहेगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह युवाओं की आकांक्षाओं, मेहनत और भविष्य को लेकर गंभीर नहीं है। चुनाव से ठीक पहले युवाओं को लुभाने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से 8653 पदों की भर्ती की घोषणा की गई।
इनमें पुलिस, आईआरबी, स्टेनो, टाइपिस्ट जैसे अहम पद शामिल थे, जिसके लिए लाखों बेरोजगार युवाओं ने कठिन परिश्रम से तैयारी की थी, लेकिन सत्ता में आते ही भाजपा सरकार ने इन सभी भर्तियों के विज्ञापन वापस लेने की अनुमति देकर युवाओं के भविष्य पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि एक तो प्रदेश सरकार युवाओं को बिना खर्ची पर्ची के रोजगार देने का झूठा दावा कर रही है वहीं दूसरी तरफ जानबूझकर भर्तियों को रद्द किया जा रहा है।