ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डेंगू जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान

जुलाना कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने नगरपालिका के चेयरमैन डॉ. संजय जांगड़ा से मुलाकात की। टीम में स्वास्थ्य निरीक्षक रमेश काजल और अमित सहरावत मौजूद रहे। रमेश काजल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री द्वारा डेंगू से बचाव...
जुलाना में बृहस्पतिवार को नगरपालिका चेयरमैन से मुलाकात करते स्वास्थ्य विभाग की टीम। -हप्र
Advertisement

जुलाना कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने नगरपालिका के चेयरमैन डॉ. संजय जांगड़ा से मुलाकात की। टीम में स्वास्थ्य निरीक्षक रमेश काजल और अमित सहरावत मौजूद रहे। रमेश काजल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री द्वारा डेंगू से बचाव के लिए सभी जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया है कि वो अपने क्षेत्र में लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करें। डेंगू और मलेरिया की रोकथाम में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें। रविवार को सभी नागरिक सूखा दिवस मनाएं अपने घर में कूलर, गमले व अन्य सामान को साफ करें। पानी के बर्तनों को ढककर रखें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। चेयरमैन डा. संजय जांगड़ा ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन कस्बे में साफ-सफाई के लिए पूरी तरह से गंभीर है। इसके बावजूद नगर पालिका की ओर से भी लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने का काम किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement