ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कैडेट्स ने बदली तिलियार की तकदीर

बाबा मस्तनाथ विवि के एनसीसी ने झील में चलाया स्वच्छता अभियान
रोहतक में तिलियार झील की सफाई करते बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के एनसीसी कैडेट्स। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 19 मई (हप्र)

स्वच्छ भारत अभियान के तहत बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के एनसीसी कैडेट्स ने तिलियार झील की सफाई की और पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश दिया। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि यह विशेष अभियान कुलपति प्रोफेसर डॉ. एचएल वर्मा के मार्गदर्शन तथा 1 हरियाणा एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल केएस बुधवार और प्रशासनिक अधिकारी कर्नल मनवीर सिंह धनखड़ के निर्देशन में आयोजित किया गया। अभियान के तहत एनसीसी कैडेट्स ने तिलियार झील के चारों ओर फैली गंदगी जैसे पॉलीथिन, प्लास्टिक की बोतल, गिलास, खाद्य सामग्री के रैपर, सूखी पत्तियां और झील के किनारे जमा मिट्टी व कचरे को अपने हाथों से हटाया। कैडेट्स ने न केवल झील के किनारों बल्कि झील के अंदरूनी हिस्सों की भी सफाई की। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि जल स्रोतों का संरक्षण केवल सरकार या प्रशासन की ही नहीं, बल्कि हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर अधिष्ठाता इंजीनियरिंग प्रो. मुकेश सिंगला, इंजीनियरिंग विभाग से पंकज सहित अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित थे।

Advertisement

युद्ध में ड्रोन के उपयोग पर वाद-विवाद प्रतियोगिता

बाबा मस्तनाथ विवि के विज्ञान संकाय के अंतर्गत भौतिक विज्ञान विभाग (रसायन विज्ञान) ने युद्ध में ड्रोन का उपयोग नैतिक है विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. मनोज कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल ज्ञानवर्धन करते हैं, बल्कि विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को भी सुदृढ़ करते हैं।

Advertisement