कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने किया कार्यों का किया शुभारंभ, सैनिक विहार कॉलोनी में सीवरेज एवं पेयजल कार्य शुरू
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गंगवा ने क्षेत्रवासियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है तथा पेयजल व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए चरणबद्ध तरीके से आवश्यक परियोजनाएं लागू की जा रही हैं। कैबिनेट मंत्री ने बरवाला अग्रोहा मोड़ स्थित श्री गौसेवा समिति द्वारा आयोजित गोपाष्टमी पूजन समारोह के 16वें वार्षिक महोत्सव में भी भाग लिया।
एशियन यूथ गेम्स में पदक जीतने वाली बेटियों को दी बधाई
एशियन यूथ गेम्स 2025 में भारत का नाम रोशन करने वाली हिसार के गांव खेदड़ की बेटियों अर्पिता और कोमल का ग्राम पंचायत और ग्रामीणों की ओर से स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने बहरीन (ईरान) में आयोजित एशियन यूथ गेम्स में भारतीय महिला कबड्डी टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया। मंत्री ने दोनों को बधाई देते हुए कहा कि ये बेटियां न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे हरियाणा की शान हैं।
 
 
             
            