मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कैबिनेट मंत्री पंवार ने सुने परिवाद, 14 में से 8 का मौके पर ही समाधान

शेष 6 शिकायतों को अगली बैठक तक लंबित रखते हुए अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश, जलभराव प्रभावित गांवों का दौरा कर किया आश्वस्त लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में सोमवार को जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की मासिक...
हिसार में जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से बात करते मंत्री कृष्ण लाल पंवार और विधायक रणधीर पनिहार। -हप्र
Advertisement

शेष 6 शिकायतों को अगली बैठक तक लंबित रखते हुए अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश, जलभराव प्रभावित गांवों का दौरा कर किया आश्वस्त

लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में सोमवार को जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की मासिक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने की, जबकि नलवा विधायक रणधीर पनिहार विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में जिले से संबंधित विभिन्न जनसमस्याओं को रखा गया।

मंत्री ने कुल 14 शिकायतों पर सुनवाई की, जिनमें से 8 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष 6 मामलों को अगली बैठक तक लंबित रखते हुए संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उपायुक्त अनीश यादव ने प्राप्त दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना की दिशा में शेष शिकायतों का समाधान भी समयबद्धता के साथ करवाने के लिए कहा।

Advertisement

बैठक में हिसार अर्बन एस्टेट-2 निवासी ज्ञान चंद गोयल ने मिर्जापुर रोड पर अवैध कॉलोनी की शिकायत रखी। इस पर मंत्री ने वास्तविक शिकायतकर्ता को दो सप्ताह में जांच में शामिल होने के निर्देश दिए। वहीं, गांव बधावड़ निवासी इंद्रो देवी ने धोखाधड़ी से उसके नाम पर ट्रैक्टर लोन लेने का मामला उठाया। मंत्री ने बैंक व पुलिस को जल्द ट्रैक्टर रिकवर कर महिला को राहत दिलाने के निर्देश दिए।

पुलिस ने जानकारी दी कि एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है और अन्य को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। ऐरन गोल्ड सुख प्रोजेक्ट के मालिकों पर नक्शा बदलने का आरोप लगाया गया। इस पर जिला नगर योजनाकार को मुख्यालय से सभी दस्तावेज लेकर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए।

गांव खेड़ी चौपटा निवासी पवन जांगड़ा व नरेश ने सरकार से मिली ग्रांट को गलत स्थान पर उपयोग करने की शिकायत रखी। मंत्री ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। बैठक में रखी गई कुछ समस्याओं का समाधान पहले ही कर लिया गया था। इनमें गांव रामायण निवासी सुरेंद्र सिंह की गली से पानी निकासी और गांव कोथ कलां निवासी अंजु व मंजु को संस्थान द्वारा जीएनएम डिप्लोमा व रजिस्ट्रेशन देने की समस्या शामिल थी।

वहीं, गांव जमावड़ी निवासी जगदीश की शिकायत पर शिक्षा विभाग को अवैध प्ले स्कूल बंद करवाने व संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। राजस्थान के चूरू जिले के गांव रामसरा निवासी मंजू देवी ने पैतृक संपत्ति में हक न मिलने की शिकायत रखी। अधिकारियों ने बताया कि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

कैमरी रोड निवासी गगनदीप ने अपनी दुकान के पीछे डेयरी से गंदा पानी आने की समस्या रखी। मंत्री ने नगर निगम व जनस्वास्थ्य विभाग को डेयरी मालिक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार व विधायक रणधीर पनिहार ने गांव दाहिमा, टोकस और पातन का दौरा किया। यहां जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लेते हुए उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि न केवल फसलों के नुकसान की भरपाई होगी, बल्कि मकानों की छत गिरने, दीवारों के टूटने और मकान ढहने जैसे मामलों में भी सरकार मदद करेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित घरों का सर्वे कर 25 सितंबर तक रिपोर्ट सौंपें।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments