कैबिनेट मंत्री ने किया बाबा सुमर नाथ अनुसंधान एवं वेलनेस सेंटर का शिलान्यास
सोनीपत, 12 जुलाई (हप्र)
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने शनिवार को मोहाना स्थित बाबा नैना नाथ डेरे में बनाए जा रहे बाबा सुमर नाथ अनुसंधान एवं वेलनेस सेंटर का बतौर मुख्यातिथि शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सिद्धि के रूप में शुरू की गई यह पहल स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी जिससे इस क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि यह केंद्र समाज कल्याण, प्राकृतिक चिकित्सा एवं आयुर्वेदिक शोध के क्षेत्र में कार्य करेगा, जिससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारी पुरानी पंरपरा व संस्कृति दोबारा जीवित होगी। इसी पहचान को दोबारा जीवित रखने के लिए हरियाणा सरकार आयुर्वेदिक चिकित्सा के क्षेत्र में अहम कदम उठा रही है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोहाना बिजेंद्र मलिक, नरेंद्र गहलावत, राकेश शर्मा, सरपंच नरेंद्र, मोनू बागडू आदि भी मौजूद रहे।