कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने सेवानिवृत्त रामपाल श्योकंद को पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित
सीआईएसएफ में सेवानिवृत्त डीएसपी रामपाल श्योकंद निवासी गांव डूमरखां कला का सम्मान समारोह नरवाना जाट सदन में आयोजित किया गया। इसमें कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने उनको पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और उनके स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी। नरवाना खाप प्रवक्ता किताब सिंह मोर ने कहा कि रामपाल श्योकंद एक सामाजिक और नेक इन्सान हैं और उनकी ईमानदारी और सराहनीय सेवाओं के लिए उनको वर्ष में 2024 गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है जो कि सरकारी सेवा में उनकी बहुत बड़ी उपलब्धि है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली में प्रतिनियुक्ति के दौरान उनका नशा विरोधी अभियान में विशेष योगदान रहा है। इस अवसर पर प्रदीप मोर संरक्षक स्वतंत्र सेवा समूह, किताब सिंह मोर, राममेहर बेनीवाल, अशोक गोयत, रामफल मोर, नगर परिषद नरवाना के पूर्व चेयरमैन भारत भूषण गर्ग, वीरेंद्र एडवोकेट, रामपाल उझाना, दलबीर सेक्रेटरी, सुरेंद्र यादव एडिशनल एसपी, सीबीआई, विजय बहादुर डीएसपी सीआईएसएफ, जिले सिंह डीएसपी, रोहताश ढिल्लो, रोशन नैन, मुकेश नैन प्राचार्य आदि गणमान्य सदस्यों, पारिवारिक सदस्यों और रिश्तेदारों ने भी उन्हें सम्मानित किया।